बख्त खां पर 10 पंक्तियाँ : Bakht Kha

Bakht Kha : बख्त खां का जन्म 1797 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था इन्होने ने 1857 के सिपाही विद्रोह में मुगल शासक बहादुर शाह जफ़र के अधीन दिल्ली से कमांडर इन चीफ के रूप में भाग लिया।

  • बख्त खां का जन्म 1797 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था।
  • बख्त खां की मृत्यु 1859 को (तराई) नेपाल में हो गया।
  • बख्त खां ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में सूबेदार थे।
  • ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में कई वर्षो तक तोपखाना प्रमुख के रूप में कार्य किया ।
  • बख्त खां मुगल शासक बहादुर शाह जफ़र के अधीन दिल्ली से कमांडर इन चीफ के रूप में भाग लिया।
  • इन्हें 1857 के सिपाही विद्रोह में कमांडर इन चीफ के रूप में याद किया जाता है।
  • कई उर्दू लेखक बख्त खां को रोहिल्ल्ला वंश का बताया है।
  • 1857 के सिपाही विद्रोह में भाग लेने वाले एक सैन्य अधिकारी ने बख्त खां को हिन्दू परिवार का बतया है जो बाद में मुस्लिम बन गया।
  • बख्त खां ने मेरठ के विद्रोह के बार में सुना तो मुग़ल शासक बहादुर शाह जाफर की सेना का समर्थन करने के लिए तुरंत अपनी रोहिल्ला सिपाहियों के साथ दिल्ली कुंच कर गया।
  • कहा जाता है ही सितम्बर में अंग्रेजों द्वारा दिल्ली से बाहर निकल जाने के बाद विद्रोह के अंतिम दिनों में चल रही लड़ाई में सन् 1859 को उनकी मृत्यु हो गई।

Read More :

उम्मीद करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी “10 lines on Bakht Kha in hindi” आपको पसंद आई होगी। कृपया आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट कर बताएं कि आप आगे किस विषय पर 10 पंक्ति पढ़ना चाहेंगे। तो मिलते हैं एक और नए विषय के साथ, धन्यवाद

Leave a Comment