राष्ट्रीय किसान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह की जयंती पर प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को देश भर में “किसान दिवस” के रूप में मनाया जाता है। 

देश के जाने माने किसान नेता चौधरी चरण सिंह के प्रयासों से देश में जमंदारी प्रथम का अंत हुआ इनका देश की राजनीत में बड़ा योगदान रहा।

इसे भी देखे – गुरु पूर्णिमा क्यों मनाया जाता है

इस दिवस को मनाने के पीछे कई कारण हैं जैसे की देश के समग्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास में किसानों के योगदान के महत्त्व को समझाने तथा नागरिकों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ख़ास तौर पर इस दिवस को मनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह भी है की सरकार, कृषि से संबंधी वाद-विवाद और सिमिनार जैसी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से देश के किसानों के मुद्दे को सुलझाया जा सके तथा उन्हें प्रोत्साहित कर सके।

राष्ट्रीय किसान दिवस का इतिहास

भारतीय अर्थव्यवस्था में किसानों की भूमिका दर्शाने के लिए, देश के किसानों के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाले प्रसिद्ध नेता चौधरी चरण सिंह के जयंती के शुभ अवसर पर 23 दिसंबर को “किसान दिवस” के रूप में मनाने निर्णय लिया गया।

इसे भी देखे – स्वामी विवेकानंद

चौधरी चरण सिंह देश के किसानों के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाले प्रसिद्ध नेता थें, इन्होने छोटे और सीमांत किसानों के मुद्दे को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और किसानों के हितों और उनके अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहें। 

प्रोत्साहन

देश के समग्र आर्थिक व सामाजिक विकास में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को लाभ पहुचाने के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएँ चलाती रहती है। इसका उदेश्य भी यही है की देश के अन्यदाता (किसान) के योगदान को सराहा जाय और उन्हें प्रोत्साहित किया जाय।

FAQ Section :

किसान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

देश के किसानों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती को प्रतिवर्ष 23 दिसम्बर किसान दिवस मनाया जाता है।

कौन से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किसान दिवस मनाया जाता है?

देश के किसानों के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाले प्रसिद्ध नेता चौधरी चरण सिंह के जयंती के शुभ अवसर पर 23 दिसंबर को “किसान दिवस” के रूप में मनाने निर्णय लिया गया।

Leave a Comment