Jasmin Bhasin : जैस्मिन भसीन एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है। जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को राजस्थान के कोटा में हुआ था। इन्होंने अपने मेहनत और प्रतिभा तथा आकर्षक व्यक्तित्व के चलते टेलीविजन इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई।
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन का जन्म और परवरिश राजस्थान के कोटा से शहर में ही हुआ। अपने कॉलेज की पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया और मुंबई चली आई मॉडलिंग के क्षेत्र में सफल होने के बाद उन्होंने अभिनय (एक्टिंग) की दुनिया में कदम रखा।
करियर की शुरुआत
जैस्मिन भसीन ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में “टशन-ए-इश्क” से किया। में उन्होंने ट्विंकल तनेजा का किरदार निभाया था। इस शो में किए गए उनकी अदाकारी को काफी सारा गया और एक अच्छी पहचान मिली।
साल 2017 में “दिल से दिल तक” में टेनी भानुशाली का किरदार निभाया इस दौरान उनके सह कलाकार रहे सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुई।
इसे भी पढ़े – जेनसन हुआंग
2019 में एकता कपूर के लोकप्रिय फ्रांसीसी ड्रामा “नागिन 4” में भी अभी नहीं किया इस शो में उसने नयनतारा की भूमिका निभाई। इसके अलावा 2019 में ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में तथा 2020 में “बिग बॉस 14” में भाग लिया।
फिल्मी करियर
जैस्मिन भसीन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की के कुछ दिन दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया जिसमें तमिल और तेलुगू भाषाई फिल्मों में देखी गई हालांकि इन फिल्मों से उनकी कोई खास पहचान नहीं मिला जितना कि टेलीविजन शो से मिला।
व्यक्तिगत जीवन
जैस्मिन का नाम अक्षर उसके कलाकार रहे अलि गोनी के साथ जोड़ा जाता है दोनों ने बिग बॉस 14 में अपने रिश्ते को स्वीकार किया था।
सोशल मीडिया
जैस्मिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स है और वह अपने फैंस के साथ नियमित रूप से तस्वीर और वीडियो साझा करते रहती है।